Thursday, 15 October 2015

ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा

ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा, ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने, के मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये क्या बात है, आज की चाँदनी में

के हम खो गये, प्यार की रागनी में

ये बाहों में बाहें, ये बहकी निगाहें

लो आने लगा जिंदगी का मज़ा
सितारों की महफ़िल नें कर के इशारा

कहा अब तो सारा, जहां है तुम्हारा

मोहब्बत जवां हो, खुला आसमां हो

करे कोई दिल आरजू और क्या
कसम है तुम्हे, तुम अगर मुझ से रूठे

रहे सांस जब तक ये बंधन ना टूटे

तुम्हे दिल दिया है, ये वादा किया है

सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा

1 comment:

  1. Luckyland Casino, Ledyard, Queens, NY - Mapyro
    The Luckyland casino offers 나주 출장샵 over 구미 출장안마 3,000 games, including Slots, Roulette, 전주 출장샵 Video Poker, Bingo, Poker, Blackjack, Video Keno and 영주 출장마사지 several 포천 출장샵 other games in

    ReplyDelete